मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. सेंट पैट्रिक एकेडमी की एक स्कूल बस अचानक आग की चपेट में आ गई. बस में उस समय 18 मासूम बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि थाना परिसर बस से महज़ डेढ़-दो सौ मीटर की दूरी पर थी. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने बस से धुआं और धमाका होते देखा, तुरंत मौके पर दौड़े और चालक-कंडक्टर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बस चालक वीर सिंह और कंडक्टर देवेंद्र बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रहे थे. इसी बीच इंजन से धुआं उठने लगा और अचानक आग भड़क गई. चीख-पुकार मचने लगी, तभी थाने में मौजूद दारोगा और अन्य पुलिस कर्मी तुरंत घटनास्थल की ओर भागे. उन्होंने बिना देर किए बच्चों को बस से बाहर निकाला और राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही एंबुलेंस को भी बुला लिया गया, ताकि तत्काल मेडिकल सुविधा की जरूरत हो तो मिल जाए. अगर कुछ मिनट की भी देरी हो जाती तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

