एमपी: जबलपुर के रांझी क्षेत्र से निकले युवक की लाश बरगी नहर में मिली, कार अनलॉक, मिले खून के निशान

एमपी: जबलपुर के रांझी क्षेत्र से निकले युवक की लाश बरगी नहर में मिली, कार अनलॉक, मिले खून के निशान

प्रेषित समय :15:10:39 PM / Wed, Aug 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में रहने वाले युवक नितेश विश्वकर्मा की लाश देर शाम बरगी बांध की नहर में मिली है. नीतेश 24 अगस्त की रात को कार लेकर घर से निकला था. अगले दिन 25 अगस्त की सुबह बरगी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक कार नहर के किनारे खड़ी है और आसपास खून भी पड़ा हुआ है.

जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच की तो पता चला कि कार अनलॉक थी. हालांकि पुलिस को कार से मोबाइल और कुछ अन्य सामान नहीं मिला. कार के नंबर से पुलिस मृतक के परिजन तक पहुंची और घटना की जानकारी दी. नितेश के परिजन बरगी पुलिस चौकी पहुंचे और कार को साथ में ले गए. इधर रांझी थाना पुलिस के साथ-साथ बरगी नगर चौकी की टीम भी युवक को नहर के आसपास तलाश कर रही थी.

कार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बीती देर शाम पुलिस को सर्चिंग के दौरान एक शव नहर में तैरते दिखा. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त नितेश विश्वकर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया और पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस को पूछताछ में मृतक के पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 24 तारीख की रात करीब साढ़े 8 बजे नितेश अपनी इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482 लेकर घर से निकला था.

देर रात तक उसका इंतजार किया, जब वह लौटा नहीं तो दूसरे दिन रांझी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हो सकता है नितेश का किसी से विवाद हुआ है, क्योंकि नहर के आसपास पुलिस को खून मिला है. अशंका जताई जा रही है कि नितेश का किसी से विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसे मारकर नहर में फेंक दिया हो. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-