पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित कोडिय़ा गांव के पास डीजल टैंकर में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक जिंदा जल गया. हादसा उस वक्त हुआ जब ढाबे पर खड़े टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी ड्राइवर टैंकर को करीब 50 मीटर दूर ले गया. जलते टैंकर से कूद कर उसने अपनी जान बचाई. टैंकर में 14 हजार लीटर डीजल था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिवनी-बरघाट रोड पर देर रात 12.30 बजे डीजल टैंकर में आग लग गई. खबर है कि हादसा उस वक्त हुआ है जब टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था. हादसे में कौडिय़ा गांव निवासी पंकज पिता नरेन्द्र पटले 23 वर्ष जिंदा जल गया. वहीं पंकज का बड़ा भाई राहुल पटेल 27 वर्ष व बरगी जबलपुर निवासी ड्राइवर अरविंद परिहार 45 वर्ष बुरी तरह झुलस गए है. टैंकर में आग लगते देख राह चलते लोग रुक गए थे, वहीं ढाबे से टैंकर में पानी डाला गया लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. आग की सूचना मिलते ही सिवनी-बालाघाट मार्ग पर दोनों और से यातायात रोक दिया गया. आग की लपटे 4 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ा पहुंच गई, जिन्होने लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया है. घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

