नेपाल के रास्ते बिहार में 3 पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ, जहां से घुसे, वहीं से गुजर रही राहुल की यात्रा, प्रदेश में अलर्ट

नेपाल के रास्ते बिहार में 3 पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ

प्रेषित समय :15:52:26 PM / Thu, Aug 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार में नेपाल के रास्ते 3 पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की है. पुलिस मुख्यालय ने तीनों की फोटो रिलीज की हैं. सभी के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है.

पुलिस ने जिन आतंकियों की फोटो जारी की है, उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन व मोहम्मद उस्मान हैं. हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट व उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है. आतंकियों के अररिया जिले से बिहार में घुसने की आशंका जताई गई है. पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों को खुफिया तंत्र को एक्टिव रखने, इनपुट जुटाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है.

जहां से घुसपैठ की आशंका, वहीं राहुल की यात्रा

इधर बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. आतंकी घुसपैठ के संदिग्ध रास्ते अररिया समेत नेपाल से सटे मधुबनी और सुपौल से हाल ही में उनकी यात्रा गुजरी है. बिहार के 7 जिले नेपाल बॉर्डर से सटे हैं. राहुल या तो उन जगहों पर जा चुके हैं या उनका जाने का कार्यक्रम है. वे कल सीतामढ़ी में थे और आज मोतिहारी पहुंचे, जो नेपाल सीमा से लगा हुआ है.

बिहार में बड़ी वारदात कर सकते हैं आतंकी-

खबर है कि तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते ही काठमांडू पहुंच गए थे. वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे हैं. खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका है कि आतंकियों का मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव-

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव किया गया है. सीतामढ़ी में वे जिस कैंप में रुके थे वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे. यहां कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थेए लेकिन राहुल वहां नहीं रुके. मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो कैंसिल कर दिया गया है. राहुल गांधी अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से चल रहे हैं.

नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी के पास-

भारत की जमीनी सीमाएं 7 देशों चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और अफगानिस्तान से लगती है. जबकिए समुद्री सीमाएं श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के साथ लगती हैं. नेपाल और भूटान बॉर्डर की सुरक्षा एसएसबी, पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा बीएसफ, चीन बॉर्डर की सुरक्षा भारत.तिब्बत सीमा पुलिस व म्यांमार बॉर्डर की सुरक्षा असम राइफल्स के जिम्मे है. बिहार से सीधा नेपाल का बॉर्डर लगता है. जबकिए बांग्लादेश बॉर्डर की दूरी बिहार के किशनगंज से करीब 20 किमी है. भारत से नेपाल का 1751 किलोमीटर लंबा बॉर्डर लगता है. इसमें से सबसे अधिक 729 किमी बिहार से सटा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-