पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित उजारपुरवा बस्ती में आज सुबह घर में घुसकर एक युवक पर तीन बदमाशों ने गोलियां मार दी, इसके बाद आंखों में मिर्च पाउडर डालक बेरहमी से चाकू चलाए. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा छटपटा रहा है. युवक को तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार उजारपुरवा बावली के सामने रहने वाले हर्षवर्धन को सोते वक्त तीन बदमाशों ने गोली मारी है. एक गोली उसके पैर में लगी है, दूसरी गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने हर्ष के जागते ही उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और चाकू से हमला कर दिया. वारदात के दौरान क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए थे. लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए, जिन्होने हमलावरों को पकडऩे का प्रयास किया था, लेकिन हाथ में रिवाल्वर देखकर वे पीछे हट गए थे. पड़ोसियों का कहना है कि तीनों हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे.
जिन्होने घर में घुसने के साथ ही सबसे पहले गोली चलाई है. हर्ष की चीखते ही तीनों बदमाशों ने मिर्च पाउडर डाल दिया था और उसके बाद तीनों ने चाकू चलाए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चाकूबाजी में मौके पर हर्ष की अतडिय़ां बाहर आ गई थी. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चाकू के जख्म नजर आ रहे थे. घर से हर्ष को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गया है. पुलिस के मुताबिक हर्ष की हालत नाजुक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

