बिहार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, छह घायल, दो गिरफ्तार

बिहार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, छह घायल, दो गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:00:18 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश के जमुई जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की खबर सामने आई है.  दरअसल कल शुक्रवार की देर रात घटी इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.फिलहाल मामले  की जांच में पुलिस  लगी हुई है. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार  किया है.

इस घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, एसडीपीओ सतीश सुमन,  सदर एसडीओ सौरभ कुमार, नगर थानाध्यक्ष मलयपुर थानाध्यक्ष इलाके में कैंप कर रहे हैं.वहीं, पुलिस की निगरानी में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कराया गया. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. जबकि घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाइक को जब्त कर थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले में देर रात गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-