आखिर बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत, नेपाल से भाग गया मलेशिया-बिहार पुलिस की जांच में खुलासा

आखिर बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत, नेपाल से भाग गया मलेशिया-बिहार पुलिस की जांच में खुलासा

प्रेषित समय :19:57:05 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रहने वाले आदिल हुसैन, हसनैन अली और मोहम्मद उस्मान की तस्वीर  कुछ दिन पहले जारी हुई थी. उसके बाद पूरे बिहार प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया. राजधानी पटना सहित भगवान महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली रहे बोधगया, राजगृह (राजगीर) सहित ऐतिहासिक महत्व वाले धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के प्रमुख स्थानों पर  आनन -फानन में सुरक्षा बढ़ा दी गयी. वहीं बिहार प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी.आतंकी अलर्ट के बाद बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित विपक्षी दलों के वोटर अधिकार यात्रा के भी कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए.

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजा जनक नंदनी माता सीता के जन्म स्थली सीतामढ़ी में सैंकडों जगहों पर से  मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए. चप्पे-चप्पे पुलिस  जवानों और पुलिस अफसरों की तैनाती भी कर दी गई. खैर सुकून भरे पल यह रही कि आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार न आकर मलेशिया पहुंच गए.बिहार प्रदेश में जिन आतंकियों के प्रवेश करने की खबर ने पूरे प्रदेश में  पुलिस महकमा सहित आम लोगों में तनाव  की स्थिति ला दिया था. इससे संबंधित एक राहत भरी खबर है कि पुलिस मुख्यालय के अनुसार तीनों ही आतंकी बिहार में प्रवेश नहीं करके मलेशिया चले गए हैं.इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि नेपाल के रास्ते बिहार में तीनों आतंकी की घुसने की खबर की जांच के बाद यह सामने आया है कि आंतकी बिहार मैं नहीं घुसे बल्कि नेपाल के रास्ते मलेशिया चले गए हैं.

इस खबर के बाद से बिहार पुलिस के साथ -साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि तीनों आतंकी बिहार पहुंचे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल  कायम हो गया था. पिछले कुछ दिनों पहले बिहार पुलिस की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की इंट्री हुई है. इस खबर ने पूरे प्रदेश ‌के पुलिस महकमा को हिला कर रख दिया था. पुलिस मुख्यालय स्तर पर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. खासकर विशेष रूप से नेपाल से लगने वाले सीमावर्ती जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी और एटीएस को एक्टिव कर दिया गया था.हालांकि, पुलिस मुख्यालय इस बात की पड़ताल करने में लगातार जुटा रहा कि क्या वास्तव में जैश के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं? अब जांच के दौरान अब यह बात सामने आई है कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक जिनके पासपोर्ट भी सामने आये हैं. ये बिहार में इंट्री नहीं किए हैं.ये दुबई से नेपाल की राजधानी काठमांडू आए और फिर वहीं से मलेशिया चले गए हैं.इस खबर से बिहार प्रदेश के पुलिस महकमे के साथ- साथ आम लोगों को फिलहाल राहत की सांस मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-