IPL 2026 के पहले राजस्थान रॉयल्स में उलटफेर, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक छोड़ा पद

IPL 2026 के पहले राजस्थान रॉयल्स में उलटफेर, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक छोड़ा पद

प्रेषित समय :16:20:14 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीम के हेड कोच और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बड़े बदलाव की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला खुद राहुल द्रविड़ का है. हालांकि उनके इस अचानक लिए गए फैसले के पीछे की वजहों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है, जिसमें पिछले सीजन में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है.

राहुल द्रविड़ की देखरेख में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम 14 मैचों में से केवल 4 में ही जीत हासिल कर सकी और 10 मुकाबलों में हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी. सीजन के दौरान कप्तान संजू सैमसन और कोच द्रविड़ के बीच अनबन की खबरें भी मीडिया में आई थीं, हालांकि उस समय दोनों ने इन खबरों का खंडन किया था.
राजस्थान रॉयल्स ने एक प्रेस रिलीज जारी कर द्रविड़ के योगदान की सराहना की. फ्रेंचाइजी ने कहा, राजस्थान रॉयल्स आज ऐलान कर रही है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं. राहुल कई सालों से रॉयल्स की यात्रा के केंद्र में रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाडिय़ों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है. फ्रेंचाइजी ने यह भी खुलासा किया कि राहुल को एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं करने का फैसला किया. टीम ने द्रविड़ की सेवाओं के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया.

राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में यह दूसरी पारी थी. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद रॉयल्स से जुड़े थे. इससे पहले, वह 2011 से 2013 तक एक खिलाड़ी के तौर पर और 2015 तक मेंटर के रूप में टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उनके अचानक जाने से फ्रेंचाइजी को अब आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले एक नए कोच की तलाश करनी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-