संगठन को मजबूती प्रदान करने छत्तीसगढ़ भाजपा की कार्यशाला, नए पदाधिकारियों को दिए जा रहे टिप्स

संगठन को मजबूती प्रदान करने छत्तीसगढ़ भाजपा की कार्यशाला

प्रेषित समय :16:22:01 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यशाला का आयोजन कर रही है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यशाला में संगठन के नए पदाधिकारियों को टिप्स दिए जा रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के अलावा कार्यशाला में संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद हैं. कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन नए पदाधिकारियों को टिप्स दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, बैठक में 476 मंडल और 36 संघटनात्मक जिलों के अध्यक्षों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी भाजपा प्रकोष्ठ के सभी संयोजकों भाजपा के सभी मोर्चा के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया है. कार्यशाला के साथ संगठन विस्तार को लेकर समीक्षा बैठक होगी. जानकार बताते हैं कि लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार को अंजाम देने के बाद अब भाजपा संगठन के भीतर सामंजस्य स्थापित करना चाह रही है. इस दिशा में आज बुलाई गई समीक्षा बैठक को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-