नई दिल्ली. पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद आज 1 सितम्बर 2025 फिर से कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 51 रुपए कम किए हैं. वहीं, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है. इस साल में सातवां मौका है, जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की है.
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 51 रुपए कम करने के बाद 1659.50 रुपए की जगह 1608.50 रुपए में मिलेगा. इससे पहले अगस्त में 34 रुपए प्रति सिलेंडर, जुलाई में 58 रुपए की कमी की थी. इस पूरे साल की बात करें तो कंपनियों ने मई में 24.50 रुपए, अप्रेल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिलेगा. वहीं, राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




