जबलपुर. गोरखपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर अमित सोनी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छोटू से चोरी के 10 दो पहिया वाहन जब्त किए है. जिनकी कीमत 9 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. पुलिस अब आरोपी छोटू से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा में दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार छोटी लाइन चौक गोरखपुर के पास खड़ी मोटर सायकिल में एक व्यक्ति छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान पुलिस पहुंच गई, जिसे देख युवक घबराकर भाग निकला. पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़कर पूछताछ की तो अपना नाम अमित सोनी उर्फ छोटू पिता राकेश सोनी उर्फ पप्पू उम्र 34 वर्ष निवासी कविता अगरबत्ती के पास शांतिनगर गोहलपुर बताया. थाना लाकर पूछताछ की तो उसने वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपी छोटू के कब्जे से शहर के अलग अलग स्थानों से चोरी किए 10 दुपहिया वाहन बरामद किए है. उक्त वाहन आरोपी छोटू ने हाऊबाग रेल्वे स्टेशन के खण्डहर क्वार्टर में छिपाकर रखे थे.
मुख्य बिन्दु-
-शातिर वाहन चोर अमित सोनी उर्फ छोटू के विरूद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है 26 अपराध
-थाना ओमती के 04 तथा थाना ग्वारीघाट के 03 स्थायी वारण्ट सहित कुल 17 स्थायी वारण्ट तामील
-09 मोटर सायकिलें एवं 1 एक्टीवा कुल 10 वाहन कीमती लगभग 9 लाख रुपए
आरोपी से जब्त किए गए वाहन-
-काले नीले रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमके 2783
-ब्लू ग्रे रंग की हीरो एचएफ डिलक्स एमपी 20 एनएम 7954
-ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एनएम 1867
-ब्लैक- ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमएच 5807
-ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो पैशन एमपी 20 एमएन 2491
-ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमएन 5892
-ब्लैक-रैड रंग की हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 20 एन ए 1673
-ब्राउन रंग की एक्टिवा 3 जी एमपी 20 एस एम 9267
-ब्लैक-पिंक रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमडी 9468
-ब्लैक-ग्रे रंग की बिना नम्बर की हीरो स्पलैण्डर
आरोपी को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
शातिर वाहन चोर को पकडते हुये चुराये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री नितिन कमलए उप निरीक्षक कन्हैया चतुर्वेदीए प्रधान आरक्षक कविन्द्र पटेलए शेर सिंह राजपूतए राकेश चौरसियाए आरक्षक योगेन्द्रए आशीष गौरए अभिदीप भट्टाचार्य रीतेश नेमा की सराहनीय भूमिका रही.

