जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के प्लेटफार्म नंबर 5 पर मंगलवार देर रात ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के एस-3 कोच में एक महिला यात्री को प्रसव कराया गया. आरपीएफ की सूझबूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव हो सका. इसमें आरपीएफ की एक महिला सिपाही ने डॉक्टर का सहयोग किया था.
आरपीएफ के मुताबिक स्लीपर कोच में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद करते हुए आरपीएफ स्टाफ ने न सिर्फ रेलवे के डॉक्टरों की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया बल्कि महिला आरपीएफ कर्मी को एंबुलेंस में साथ भेजकर जच्चा-बच्चा दोनों को एल्गिन अस्पताल में भर्ती करवाया.
बताया गया है कि रात लगभग 23.50 बजे प्लेटफार्म ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के प्रधान आरक्षक रजनीश शुक्ला व आरक्षक रामनारायण यादव प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी गाड़ी संख्या 22947 को चेक कर रहे थे. तभी ट्रेन के एस-3 कोच में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला यात्री दिखाई दी. आरपीएफ स्टाफ ने तुरंत डॉक्टर को कॉल किया. आरपीएफ पोस्ट से एक महिला सिपाही सुषमा पटेल को बुलाया.
मौके पर रेलवे डॉक्टर पल्लवी ने प्राथमिक उपचार करते हुए कोच में ही डिलीवरी करवाई और फिर जच्चा बच्चा दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से एल्गिन अस्पताल भिजवाया. आरपीएफ के मुताबिक महिला यात्री निशा कुमारी पति भावेश के साथ एस-3 कोच की बर्थ नंबर.77-78 में उधना से भागलपुर की यात्रा कर रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

