अनिल मिश्र/ पटना
भाजपा गठबंधन के आह्वान पर आज के बिहार बंद को राज्य की देवतुल्य जनमानस पूरी तरह नकारते हुए नित्यदिन की भांति सुबह से लोग अपने- अपने कार्यों में व्यस्त रहे .बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि प्रधानमंत्री की ललकार तथा नीतीश सरकार के समर्थन के बाद भी बिहार बंद को बिहार की क्रांतिकारी जनता ने पूरी तरह फ्लॉप कर इस बात का संदेश दिया है कि बिहार में झूठ की खेती नहीं चलेगी ना ही उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत को चरितार्थ होगी. प्रो मिट्ठू ने कहा कि गया शहर में कहीं भी बंद का असर नहीं दिखा लोग नित्यदिन की भांति सुबह से ही आपने रोजमर्रा के काम में लगे रहे, यातायात पूरी तरह समान्य रही , दुकाने खुली रहे, सभी प्रकार के वाहन रोज की तरह चलते रहे, सरकारी कार्यालयों खुली रही तथा वहां उपस्थिति भी पूरी रही. प्रो मिट्ठू ने कहा की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से चंद ए डी ए के नेता, कार्यकर्ता प्रमुख सड़कों पर घूमते रहे लेकिन जनता उनकी कोई नोटिस तक नहीं ले रहे थे.
प्रो मिट्ठू ने कहा कि एक अदना व्यक्ति ने ना जाने प्रधानमंत्री की माँ को क्या बोला की प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री सहित भाजपा गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता विगत कई दिनों से हाय तोबा मचाये हुए है, कभी सरकार प्रायोजित मंत्रियों तथा भाजपा के नेता, कार्यकर्ता कॉंग्रेस कार्यालय पर आक्रमण किया, धरना प्रदर्शन किया परंतु जब इस पर भी बिहार की जनता ने कोई नोटिस नहीं ली तो आज सरकार प्रायोजित बिहार बंद किया गया जिसे बिहारवासियों ने पूरी तरह नकार दिया. प्रो मिट्ठू ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने राजनीतिक जीवन में शुरू से ही कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के महानायक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कि माँ सोनिया गांधी, पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी, परदादा जवाहर लाल नेहरू को गालियां देते आ रहे है, जिसे यदि लिखा जाये तो एक मोटी किताब बन सकता है, शायद ये बातें इन्हें याद नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

