पुतिन बोले, ट्रम्प भारत-चीन को धमकाना बंद करें, दोनों देशों को टैरिफ से नहीं डरा सकते

पुतिन बोले, ट्रम्प भारत-चीन को धमकाना बंद करें

प्रेषित समय :16:41:57 PM / Thu, Sep 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीजिंग. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भारत और चीन को टैरिफ के नाम पर धमकाना बंद करने को कहा है. उन्होंने कहा कि दोनों (भारत-चीन) देश उनकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं.

चीन की विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के बाद  पुतिन ने कहा कि ट्रम्प, भारत या चीन से इस तरह से बात नहीं कर सकते. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चीन का इतिहास हमलों से भरा है. अगर इन देशों का कोई नेता कमजोरी दिखाएगा तो उसका राजनीतिक करियर खत्म हो सकता है.  दरअसल ट्रम्प भारत पर कई बार आरोप लगा चुके हैं कि भारत रूसी तेल खरीदता है और यूक्रेन जंग में रूस का साथ दे रहा है. ट्रम्प अपने टैरिफ को जंग सुलझाने वाला हथियार बताते हैं. ट्रम्प ने द स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में कहा था कि इस (टैरिफ) नीति की वजह से अमेरिका को ताकत मिलती है. ट्रम्प ने टैरिफ को जादुई हथियार कहा और दावा किया इसके जरिए उन्होंने 7 जंग रोकी हैं.

पुतिन बोले, ट्रम्प रूढि़वादी मानसिकता वाले इंसान-

पुतिन ने अमेरिका के रवैये को पुराना और रूढि़वादी मानसिकता वाला बताया. उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक युग अब खत्म हो चुका है. अमेरिका को समझना होगा कि वह अपने पार्टनरों से ऐसी भाषा में बात नहीं कर सकता. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में तनाव कम होगा और सामान्य राजनीतिक बातचीत फिर शुरू होगी. पुतिन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई हैए जब भारत रूसी तेल खरीदने के कारण अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहा है और चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में उलझा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-