गुजरात के बनासकांठा में नकली नोट की फैक्ट्री पकड़ी, 40 लाख के नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

गुजरात के बनासकांठा में नकली नोट की फैक्ट्री पकड़ी, 40 लाख के नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:36:06 PM / Fri, Sep 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

डीसा. गुजरात में बनासकांठा पुलिस ने डीसा तालुका के महादेविया गांव में नकली भारतीय नोट बनाने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी है. गुरुवार 4 सितंबर की देर रात की गई छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट और उन्हें बनाने के उपकरण जब्त किए हैं.

बनासकांठा पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) को विशेष सूचना मिली थी कि महादेविया गांव में नकली नोट बनाए जा रहे हैं. इसके आधार पर एलसीबी की टीम ने बीती देर रात गांव में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से ?40 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए.

मुख्य आरोपी रायमल सिंह फरार

बनासकांठा के एसपी प्रशांत सुम्बे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि मामले के मुख्य मास्टरमाइंड संजय सोनी और कौशिक श्रीमाली नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, मुख्य आरोपी रायमल सिंह फरार है. पुलिस के अनुसार, रायमल सिंह और संजय सोनी दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. रायमल सिंह पर जबरन वसूली और धोखाधड़ी समेत 16 मामले दर्ज हैं और हाल ही में उसे हिरासत से रिहा किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-