अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से फिर कांपा, अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से फिर कांपा, अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत

प्रेषित समय :11:50:59 AM / Fri, Sep 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

काबुल. अफगानिस्तान में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. शुक्रवार (5 सितंबर) सुबह एक के बाद एक तीन बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले बीते रविवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई. उस भूकंप में अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. गुरुवार को भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उसके बाद शुक्रवार तड़के एक बार फिर से अफगानिस्तान में भूकंप आया.

अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप

भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान बार-बार भूकंप के झटकों से कांप रहा है. बीते रविवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से अभी तक अफगानिस्तान उबरा नहीं है, लेकिन शुक्रवार तड़के अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में धरती कांप गई. शुक्रवार को पहला भूकंप 3.16 बजे आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के नीचे 120 किमी की गहराई में आया. इसके बाद सुबह 7 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. जबकि शुक्रवार सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-