जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया मोबाइल चोर, 3 मोबाइल, बोलेरो सहित 10.64 लाख का सामान जब्त

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया मोबाइल चोर, 3 मोबाइल, बोलेरो सहित 10.64 लाख का सामान जब्त

प्रेषित समय :15:48:43 PM / Sun, Sep 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. गणेश विसर्जन की भीड़ का फायदा उठाकर रेलवे स्टेशन पर चोरी करने की फिराक में घूम रहे एक शातिर चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल फोन, 4000 नगद व एक बोलेरो कार जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 10. 64 लाख रुपए है. आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उससे अन्य चोरी के मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 5 सितंबर को गणेश विसर्जन की भीड़ के चलते प्लेटफार्म नंबर एक पर विशेष चेकिंग चलाई जा रही थी. इसी दौरान इटारसी छोर पर एक युवक पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा. उसकी संदिग्ध हरकतों को देख पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विलास गुप्ता 28 वर्ष निवासी रोशन नगर कटनी बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल फोन और 4000 नकद मिले.

जब इन सामानों के बारे में पूछा गया तो उसने इन्हें चोरी का बताया. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपी के पास से एक महिंद्रा बोलेरो कार भी मिली, जो उसने रेलवे स्टेशन से ही चोरी की थी. आरोपी ने बताया कि वह चोरी का सामान बेचकर पैसे कमाने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी विलास गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-