नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसदों के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव के पहले वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय कार्यशाला में चुनाव की प्रक्रिया, मतदान के तरीकों समेत कुछ दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी पहुंचे थे.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. पीएम इसमें सांसदों की आखिरी कतार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सांसद रवि किशन ने शेयर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई बार अपनी सादगी की वजह से आम लोगों का दिल जीत चुके हैं. प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम देश ही नहीं विदेश में भी समर्थकों से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं. बच्चों पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. अब पीएम का एनडीए की वर्कशॉप में अंतिम पंक्ति में बैठना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सादगी की हो रही सोशल मीडिया पर तारीफ
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सादगी की तारीफ हो रही है. यह तस्वीर बीजेपी सांसद रवि किशन ने ही शेयर की है. एनडीए के वर्कशॉप में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने हिस्सा लिया है. सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव और मतदान के बारे में बताया गया है. बताया जा रहा है कि दो दिवसीय यह कार्यशाला बीजेपी की ओर से आयोजित की गई है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
दो दिनों की कार्यशाला में कई मुद्दों पर चर्चा
एनडीए सांसदों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बैठक में सत्कार भी किया गया. जीएसटी में किए गए सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए एनडीए ने पीएम का आभार जताया है. बताया जा रहा है कि वर्कशॉप के पहले दिन रविवार को 2027 तक विकसित भारत की ओर और दूसरा सांसदों की ओर से सोशल मीडिया का प्रभावशाली उपयोग मुद्दे पर चर्चा हुई. सोमवार को वर्कशॉप का दूसरा दिन है जिसमें उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

