फेसबुक-इंस्टाग्राम बैन होने से नेपाल में मचा बवाल, गुस्साए प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, सुरक्षा बल तैनात

फेसबुक-इंस्टाग्राम बैन होने से नेपाल में मचा बवाल, गुस्साए प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, सुरक्षा बल तैनात

प्रेषित समय :13:52:24 PM / Mon, Sep 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

काठमांडू. नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के खिलाफ हजारों जेन जी- युवाओं ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों युवा प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद में घुस गए. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की. हालात को देखते हुए काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और एक्स जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था. नेपाल सरकार का कहना है कि बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोलें, सरकार से रजिस्टर हों, शिकायत सुनने वाले लोग रखें और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. सरकार का कहना है कि टिकटॉक और वाइबर ने सरकार की बात मानी, इसलिए उन पर बैन नहीं लगाया गया.

बैन से क्या नुकसान हुआ

जो लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम से सामान बेचते थे, उनका बिजनेस रुक गया. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म नहीं चलने से बच्चों की पढ़ाई मुश्किल हो गई. विदेश में रहने वाले लोगों से बात करना महंगा और मुश्किल हो गया. लोगों में नाराजगी इतनी बढ़ी कि बहुत लोगों ने वीपीएन से बैन तोडऩे की कोशिश की.

प्रदर्शन कैसे शुरू हुआ

सरकार ने टिकटॉक पर बैन नहीं लगाया गया था, तो लोगों ने इसी प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालकर आंदोलन शुरू किया. नेताओं के बच्चों की ऐश और आम लोगों की बेरोजगारी की तुलना की गई. बहुत से वीडियो और  #RestoreOurInternet जैसे हैशटैग वायरल हुए. प्रदर्शन में जेन जी- स्कूल यूनिफॉर्म में शामिल हुए, ताकि दिखे कि ये नौजवानों का आंदोलन है. 28 साल से ऊपर के लोगों को प्रदर्शन में आने नहीं दिया गया. इन्होंने सोशल मीडिया चालू करने, भ्रष्टाचार बंद करने, नौकरी और इंटरनेट एक्सेस की डिमांड रखी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-