राइज एंड फॉल में फिर दिखेगा अरबाज़ का जलवा

राइज एंड फॉल में फिर दिखेगा अरबाज़ का जलवा

प्रेषित समय :19:27:25 PM / Wed, Sep 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई.स्प्लिट्सविला और बिग बॉस मराठी जैसे चर्चित शोज़ में अपनी मौजूदगी से लोकप्रियता हासिल करने वाले अरबाज़ पटेल अब टीवी पर जोरदार वापसी करने जा रहे हैं. अभिनेता और रियलिटी स्टार अपने नए जोश और आत्मविश्वास के साथ राइज एंड फॉल में नज़र आएंगे.

अपनी वापसी को लेकर उत्साहित अरबाज़ ने कहा, “मैं धमाकेदार अंदाज़ में लौट रहा हूं. यह सफर पूरी तरह रोमांचक होगा और मैं हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं.”

अपने आकर्षक व्यक्तित्व और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस की वजह से अरबाज़ ने दर्शकों के बीच एक वफादार फैनबेस बनाया है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वह इस शो में किस तरह अपने प्रतिस्पर्धी अंदाज़ और अनोखे व्यक्तित्व से लोगों को प्रभावित करेंगे.

राइज एंड फॉल दर्शकों को कठिन टास्क, अप्रत्याशित ट्विस्ट और गहरे मानवीय भावनाओं का संगम दिखाने का वादा करता है. ऐसे में अरबाज़ पटेल के लिए यह मौका है फिर से यह साबित करने का कि वह क्यों रियलिटी टीवी के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हैं.

जैसे-जैसे शो की चर्चा बढ़ रही है, फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अरबाज़ इस रोमांचक सफर को कैसे जीते हैं और क्या यह वापसी उनके लिए रियलिटी टीवी में नए दौर की शुरुआत साबित होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-