अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 6367472963).
आगामी नवरात्रि के दौरान श्री कुंज स्काई साइंस सिटी अहमदाबाद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गरबों की धूम रहेगी. नवरात्रि के विभिन्न आयोजनों को लेकर परिसर प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी के सुझाव से विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया. व्यवस्था प्रबंधन से जुड़े संदीप भाई परमार ने बताया कि नवरात्रि आयोजन के तहत 11 दिवसीय गतिविधियों का निर्धारण किया गया है, नवरात्रि दैनिक पूजा अर्चना के लिए श्रृंगार हेतु कलर ऑफ द डे का भी निर्धारण किया गया है.
उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत 22 सितंबर को नवरात्रि घटस्थापना व माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना का आयोजन होगा, कलर ऑफ़ द डे व्हाइट रहेगा, 23 सितंबर को चंद्र दर्शन के साथ माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना होगी, कलर ऑफ द डे रेड रहेगा, 24 सितंबर को सिंदूर तृतीया पर माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना होगी कलर ऑफ द डे रॉयल ब्लू रहेगा, 25 सितंबर को विनायक चतुर्थी पर पूजा अर्चना का आयोजन होगा कलर ऑफ द डे येलो रहेगा, 26 सितंबर को माता कुष्मांडा पूजा अर्चना के साथ ही उपन्ग ललिता व्रत होगा कलर ऑफ द डे ग्रीन रहेगा, 27 सितंबर को स्कंदमाता की पूजा करना होगी और कलर ऑफ़ द डे ग्रे रहेगा, 28 सितंबर को माता कात्यायनी की पूजा अर्चना होगी, कलर ऑफ द डे ऑरेंज कलर रहेगा, 29 सितंबर को सरस्वती माता आवाह्न एवं माता कालरात्रि की पूजा अर्चना होगी, कलर ऑफ़ द डे पीकॉक ग्रीन रहेगा, 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सरस्वती पूजा, मां महागौरी व संधि पूजा अर्चना होगी, संधि पूजा का समय शाम को 5:42 से 6:30 तक रहेगा, कलर ऑफ़ द डे पिंक रहेगा, 1 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर आयुध पूजा एवं महानवमी हवन का आयोजन होगा, 2 अक्टूबर विजयादशमी के अवसर पर नवरात्रि पर्व एवं दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होंगे.
विभिन्न आयोजनों को लेकर परिसर के धर्मेन्द्र ब्रह्मभट्ट, मिथिलेश झा, जितेंद्र झा, रामप्रसाद निषाद, भाविन भाई शुक्ला, वैभव भाई अरोरा, रवि भाई ठक्कर, सौरभ कंसारा, चंद्रेश सोमपुरा, देवेंद्र शाह, आकाश ब्रह्मभट्ट, हार्दिक पंचाल, हर्षित शाह, हीरेन ठक्कर, जय भाई, अए मोरिस, हर्षिल, कमलेश मधु, सुरेश रावल, पार्थ, जिगर मशरूम वाला, नवीन भाई, नरेश पड़िया, परेश भाई, भरत भाई, राकेश भाई, सुरेश भाई, टेकचंद भाई, तुलसीदास सवलानी, विपुल दोषी, भाविन भाई, हेमल भाई, सी के चंदन, जेमीन गांधी, मनीष पटेल, साहिल भाई, लय दवे, अवनी परमार, अवनी ब्रह्मभट्ट, अंशुप्रिया झा, नेहल चितरीया, हंसल शुक्ला, शोभनाबेन, नयना मधु, मनीषा बेन, इंजीरा बेन, कृतिका पटेल, फ्लेविया मोरस, खुशबू तपोधन, रश्मिन शाह, नमिता ओसवाल, आकृति द्विवेद्वी, तृषा पड़िया, स्मिता संवलानी, नविता बेन, गौतमी चौकसी, भारती खंभोलजा, एडवोकेट पिया, किंजल सेठ, नेहा ठक्कर, पूजा ठाकर, रिचा शाह, कृतिका पटेल, कृष्णा बेन, वीजेएम, आदि ने सुझाव दिए. संयोजन संदीप भाई परमार ने किया एवं वैभव अरोरा में आभार जताया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

