रेलवे ने अहमदनगर स्टेशन का बदला नाम, अब अहिल्यानगर होगा, सरकार ने लगाई मुहर

रेलवे ने अहमदनगर स्टेशन का बदला नाम, अब अहिल्यानगर होगा, सरकार ने लगाई मुहर

प्रेषित समय :15:34:29 PM / Fri, Sep 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नाम परिवर्तन के बाद अब यहां के रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है. राज्य के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर घोषणा की है कि अब से यह स्टेशन अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

पिछले कई वर्षों से अहमदनगर शहर के रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग नागरिकों और विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार की जा रही थी. उनका कहना था कि इस ऐतिहासिक शहर का नाम पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा जाना चाहिए. अब रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की सहमति से यह कदम उठाए जाने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

शहर के इतिहास और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए नाम परिवर्तन की यह मांग लंबे समय से जोर पकड़ रही थी. इस निर्णय के बाद से सोशल मीडिया पर भी नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि यह बदलाव केवल नाम का नहीं बल्कि सांस्कृतिक सम्मान का प्रतीक है. पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को स्मरण में रखकर किया गया यह फैसला, क्षेत्र के इतिहास और गौरव को नई पहचान देने वाला कदम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-