एमपी: नगर निगम के सामने जघन्य वारदात, शख्स ने सरेराह पत्नी को मारी 4 गोलियां, पुलिस पर भी तानी रिवाल्वर

एमपी: नगर निगम के सामने जघन्य वारदात, शख्स ने सरेराह पत्नी को मारी 4 गोलियां, पुलिस पर भी तानी रिवाल्वर

प्रेषित समय :19:47:58 PM / Fri, Sep 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर एक जघन्य वारदात सामने आयी है. यहां एक सिरफिरे ने सरेराह अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने की है जैसे ही युवक ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गोली मारने के बाद मौके पर ही बैठा रहा और जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस पर भी तमंचा तान दिया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ग्वालियर के नगर निगम दफ्तर के ठीक सामने उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब एक युवक ने सरेराह महिला पर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. युवक ने महिला को चार गोलियां मारीं हैं. जब पुलिस पहुंची तो आरोपी घटनास्थल पर ही बैठा हुआ था जिसने पुलिस पर भी तमंचा तान दिया. उसे काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और तभी कहीं जाकर आरोपी युवक को पकड़ा. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है. आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

कार से कुचलने की कर चुका था कोशिश

आरोपी का नाम अरविंद परिहार है और जिस महिला को उसने गोली मारी है वो उसकी पत्नी नंदिनी परिहार है. दोनों ने लव मैरिज की थी और उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले मंगलवार (9 सितंबर) को नंदिनी ने जनसुनवाई में पति अरविंद की शिकायत भी की थी. तब उसने बताया था कि अरविंद ने उससे धोखे से शादी की थी. वो पहले से शादीशुदा था, इतना ही नहीं तब नंदिनी ने ये भी बताया था कि पति उसे जान से मारना चाहता है और पहले भी उसे कार से कुचलने की कोशिश कर चुका है. नंदिनी ने पति अरविंद व उसकी महिला मित्र पर सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी अश्लील फोटो वायरल करने के भी आरोप लगाए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-