पंजाब: मान सरकार बाढ़ प्रभावित 2300 गांवों की सफाई पर खर्च करेगी 100 करोड़ रुपए, यह है पूरा प्लान

पंजाब: मान सरकार बाढ़ प्रभावित 2300 गांवों की सफाई पर खर्च करेगी 100 करोड़ रुपए, यह है पूरा प्लान

प्रेषित समय :19:38:26 PM / Sat, Sep 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए एक बड़े राहत और सफाई अभियान का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी तो कई इलाकों से निकल गया है, लेकिन पीछे छूटी रेत और मलबे को साफ कर सामान्य जनजीवन बहाल करने के लिए सरकार एक व्यापक सफाई महाअभियान शुरू करने जा रही है.

मुख्यमंत्री मान ने घोषणा की कि इस महाअभियान के तहत बाढ़ से प्रभावित 2300 गांवों को कवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर गांव में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूरों की व्यवस्था की जाएगी ताकि बाढ़ में बहकर आए मलबे और रेत को हटाया जा सके. अभियान के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. शुरुआत में हर गांव को टोकन मनी के तौर पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे और बाद में जरूरत के अनुसार और फंड जारी किया जाएगा. सफाई का सारा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी और इस पूरे अभियान को 24 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

बीमारियों को रोकने के लिए मेडिकल कैंप और फॉगिंग

बाढ़ के बाद बीमारियों के खतरे को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ा प्लान तैयार किया है. सीएम मान ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए फॉगिंग कराई जाएगी. इसके अलावा सभी 2300 प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे. जिन 500 गांवों में आम आदमी क्लीनिक हैं, वहां ये सेवाएं और मजबूत की जाएंगी तथा बाकी गांवों में पंचायत भवन या स्कूलों में कैंप स्थापित होंगे. आपातकालीन सेवाओं के लिए 550 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.

पशुओं के लिए विशेष राहत अभियान

मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ से 713 गांवों में लगभग 2.5 लाख पशु प्रभावित हुए हैं. उनकी देखभाल के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. हर प्रभावित गांव में पशु चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है जो पशुओं को बीमारियों से बचाने का काम करेगी. साथ ही, पशुओं के बाड़ों से मलबा और खराब हुआ चारा हटाया जाएगा और किसानों को पशुओं के लिए पोटैशियम भी मुहैया कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 15 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी साझा स्थानों (सार्वजनिक जगहों) को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने सामाजिक कल्याण संस्थाओं से भी इस महाअभियान में सरकार की मदद करने की अपील की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-