गुजरात : फैक्ट्री बनी आग का गोला, आसमान में छाया काला धुआं, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल

गुजरात : फैक्ट्री बनी आग का गोला, आसमान में छाया काला धुआं, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल

प्रेषित समय :14:36:53 PM / Sun, Sep 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेहसाणा. गुजरात के मेहसाणा जिले में आज तड़के एक उर्वरक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घटना पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में सुबह करीब 3 बजे हुई. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया.

मेहसाणा ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, समित्रा गांव के पास स्थित उर्वरक संयंत्र में जब आग लगी, उस वक्त प्लांट में नाइट शिफ्ट में छह मजदूर काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा. आग बुझाने के बाद फैक्ट्री से दो मजदूरों के जले हुए शव बरामद किए गए. पुलिस ने मृतकों की पहचान बिहार निवासी मनीष और महाराष्ट्र निवासी फूलचंद के रूप में की है. इस हादसे में घायल हुए दो अन्य मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-