गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, दिल्ली-हरियाणा समेत पूरे एनसीआर के 25 ठिकानों पर छापेमारी

गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, दिल्ली-हरियाणा समेत पूरे एनसीआर के 25 ठिकानों पर छापेमारी

प्रेषित समय :13:28:13 PM / Mon, Sep 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली/चंडीगढ़. दिल्ली पुलिस ने सुबह तड़के दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स व उनके गुर्गों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस ऑपरेशन में 25 टीमों के साथ करीब 380 पुलिसकर्मी शामिल रहे.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लग्जरी गाडिय़ां जैसे मर्सडीज और ऑडी बरामद की हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में नकदी, महंगी घडिय़ां और अवैध हथियार भी मिले हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस को 40 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है.

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टर्स की आर्थिक कमर तोडऩे और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और बरामदगी से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-