नवी मुंबई में ट्रक चालक का अपहरण, पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से पुलिस ने कराया मुक्त

नवी मुंबई में ट्रक चालक का अपहरण, पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से पुलिस ने कराया मुक्त

प्रेषित समय :23:28:20 PM / Mon, Sep 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नवी मुंबई. नवी मुंबई में सड़क पर हुए विवाद के बाद एक ट्रक चालक का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने उसे पुणे स्थित पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से छुड़ाया. यह घटना शनिवार शाम मुलुंड-आयरॉली रोड पर हुई, जब 22 वर्षीय प्रहलाद कुमार अपने कंक्रीट मिक्सर ट्रक को चला रहा था.

पुलिस के अनुसार, ट्रक का एक SUV से हल्का सा टकराव हो गया था. इसके बाद ट्रक चालक और SUV में सवार दो लोगों के बीच कहासुनी हुई. इसी दौरान SUV सवार युवक प्रहलाद कुमार को बहाने से वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए और फरार हो गए.

ट्रक मालिक की शिकायत पर रविवार को राबले पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से SUV का पता लगाया और पाया कि अपहृत युवक को पुणे ले जाया गया है.

जांच के दौरान टीम को SUV और पीड़ित प्रहलाद कुमार पूजा खेड़कर के बंगले में मिले. पुलिस के अनुसार, जब टीम वहां पहुंची तो शुरू में खेड़कर की मां ने घर में प्रवेश करने से रोका और विवाद किया, लेकिन बाद में पुलिस ने घर में प्रवेश कर पीड़ित को मुक्त कराया और नवी मुंबई वापस ले आई.

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने पूजा खेड़कर की मां को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं और उनके मकसद की जांच जारी है.

गौरतलब है कि पूजा खेड़कर पर UPSC सिविल सेवा परीक्षा में OBC और दिव्यांग आरक्षण का गलत लाभ लेने और फर्जी जानकारी देने के आरोप पहले से ही लगे हुए हैं. UPSC और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं. हालांकि खेड़कर इन सभी आरोपों से इंकार करती रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-