जबलपुर. शहरवासियों को राहत देने और नवरात्रि पर्व से पहले यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने प्रमुख सड़कों पर पेंच वर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया है. यह कार्य महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की घोषणा के अनुरूप शुरू किया गया है.
हाल ही में महापौर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिए थे कि बारिश के कारण उभर आए गड्ढों को तुरंत भरा जाए और शहर की जर्जर सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए. निर्देशों के बाद निगम की इंजीनियरिंग टीमों ने मौके पर पहुंचकर प्रमुख मार्गों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया.
सबसे पहले यातायात की दृष्टि से अत्यधिक व्यस्त सड़कों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि आवागमन में हो रही कठिनाई से नागरिकों को तत्काल राहत मिले. इसी कड़ी में मॉल गोदाम चौक स्थित राजा शंकरशाह और रघुनाथशाह की प्रतिमा स्थल के दोनों ओर की सड़कों पर पेंच वर्क का कार्य प्रारंभ किया गया.
महापौर अन्नू ने स्पष्ट कहा कि नवरात्रि पर्व के पूर्व शहर की सभी प्रमुख सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण और स्थायी हो, ताकि आगामी महीनों में दोबारा नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर, पार्षद श्रीमती मधुवाला सिंह, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, संभागीय यंत्री संतोष पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय और अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
निगमायुक्त कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि आने वाले दिनों में सभी प्रमुख मार्गों को चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जाएगा और नवरात्रि से पहले शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा.
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से सड़कों की दुर्दशा के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. त्योहार से पहले सड़कों की मरम्मत से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

