रश्मिका मंदाना का कॉकटेल 2 लुक हुआ वायरल इटली से सामने आई तस्वीरें

रश्मिका मंदाना का कॉकटेल 2 लुक हुआ वायरल इटली से सामने आई तस्वीरें

प्रेषित समय :18:30:42 PM / Wed, Sep 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

होमी अदजानिया की अगली फिल्म कॉकटेल 2 लगातार सुर्खियों में है. साल 2012 की सुपरहिट फिल्म कॉकटेल के इस सीक्वल में इस बार शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग फिलहाल इटली में चल रही है और वहां से लीक हुई तस्वीरों ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है.

सबसे ज्यादा चर्चा रश्मिका मंदाना के नए लुक को लेकर है. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में रश्मिका एक चमकदार नारंगी-पीली समर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके इस ड्रेसिंग स्टाइल ने न सिर्फ उन्हें बेहद फ्रेश लुक दिया है बल्कि उनके नए हेयरकट ने भी सभी का ध्यान खींचा है. फैन पेजों पर उनकी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं और यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक फैन ने लिखा, “फाइनली रश्मिका का लुक सामने आ गया. इस फिल्म में उनका हेयरस्टाइल उन्हें बिल्कुल अलग अंदाज में दिखा रहा है. अब आगे और झलकियां देखने का इंतजार है.”

वहीं, शाहिद कपूर और कृति सेनन भी सिसिली की गलियों में समर आउटफिट्स में स्पॉट किए गए. दोनों के लुक्स को लेकर भी चर्चा हो रही है. उनके स्टाइलिश अंदाज और खूबसूरत लोकेशंस की वजह से फिल्म का रोमांच और बढ़ गया है. निर्देशक होमी अदजानिया भी अपने इंस्टाग्राम पर शूट की झलकियां साझा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “@kritisanon #Thescicil ..” जिससे साफ है कि वह दर्शकों को धीरे-धीरे फिल्म की दुनिया से रूबरू कराना चाहते हैं.

फिल्म कॉकटेल 2 से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. पहली फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की तिकड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था. इस बार शाहिद, कृति और रश्मिका का नया तड़का इस फ्रैंचाइज़ी को ताजगी भरा अंदाज देने वाला है.

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. किसी ने रश्मिका को “समर क्वीन” कहा तो किसी ने इस फिल्म को “ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग” बताया. बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि फिल्म के सितारे और इटली का बैकड्रॉप इसे बड़े स्तर पर आकर्षक बना सकते हैं.

अब देखना यह होगा कि क्या कॉकटेल 2 भी अपने पहले भाग की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएगी. लेकिन इतना तय है कि रश्मिका मंदाना का यह नया लुक और शाहिद-कृति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फिल्म के प्रति उत्साह को अभी से चरम पर पहुंचा दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-