ग्वालियर की बेटी डॉ. नीलम महेंद्र हिंदी सलाहकार समिति में नामित

ग्वालियर की बेटी डॉ. नीलम महेंद्र हिंदी सलाहकार समिति में नामित

प्रेषित समय :17:49:43 PM / Wed, Sep 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. ग्वालियर की बेटी और देश की प्रख्यात लेखिका डॉ. नीलम महेंद्र को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की राजभाषा हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है. यह समिति गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की संस्तुति पर गठित की गई है, जिसका उद्देश्य मंत्रालय में भारत सरकार की राजभाषा नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को गति देना है.

डॉ. नीलम महेंद्र साहित्य और समाज सेवा दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. वे लंबे समय से हिंदी पत्रकारिता और स्वतंत्र लेखन से जुड़ी हैं. उनके लेख देश के प्रमुख समाचार पत्रों और ऑनलाइन पोर्टल्स पर प्रकाशित होते रहे हैं. सामाजिक मुद्दों, राष्ट्रहित और संस्कृति पर केंद्रित उनके लेखन ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई है.

लेखन के साथ-साथ डॉ.नीलम महेंद्र प्रेरक वक्ता और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं. उन्होंने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और भारतीय संस्कृति की जड़ों को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. उनकी लेखनी में समाज की संवेदनाएँ, राष्ट्र के प्रति समर्पण और भाषा के प्रति प्रेम स्पष्ट झलकता है.

इससे पूर्व भी उन्हें साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है. उनकी इस नई जिम्मेदारी को ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात माना जा रहा है. हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा नीतियों के सशक्त क्रियान्वयन में उनका अनुभव और दृष्टिकोण निश्चित ही मंत्रालय के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.डॉ. नीलम महेंद्र की नियुक्ति से यह संदेश भी जाता है कि ग्वालियर की धरती केवल साहित्यकार ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषा की सेवा के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने वाले व्यक्तित्व निरंतर देती रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-