एआईआरपीडबलूएफ का निर्णय, कोटा में 19 व 24 सितम्बर को लगायेगा मेगा हेल्थ चैक केम्प

एआईआरपीडबलूएफ का निर्णय, कोटा में 19 व 24 सितम्बर को लगायेगा मेगा हेल्थ चैक केम्प

प्रेषित समय :16:19:35 PM / Wed, Sep 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के तत्वाधान मे जांच शिविर व मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प के आयोजन की अति आवश्यक बैठक फेडरेशन के सभा कक्ष मे आज बुधवार को सम्पन्न हुई.

एआईआरपीडब्ल्यूएफ के मण्डल अध्यक्ष जी पी सिंह व प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि मेगा हेल्थ चेकअप कैंप दिनांक 24.09.2025 को प्रात:10 बजे से दोप.1.00 बजे तक उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जं मे आयोजित होगा. जिसमे हृदय रोग, न्यूरो, चेस्ट टी बी, डाइटिशियन, अस्थिरोग, जनरल सर्जन आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सेवाएं दी जायेगी. इससे पूर्व दिनांक 19.09.25 को प्रातः: 8 से 10 बजे तक रेलवे अस्पताल कोटा जं मे जांच शिविर भी लगाया जायेगा.

जिसमे लिपिड प्रोफाइल, ब्लड, शुगर,  HB1AC  आदि की जांच की जायेगी. इच्छुक कर्मचारी व आश्रित अपने यूएमआईडी कार्ड के साथ एक्सरे रूम के पास स्पेशल काऊण्टर पर आ कर अपना रजिस्ट्रेशन पश्चात सेम्पल देकर जांच करवा सकते है.

कार्यकारिणी की मीटिंग मे सचिव डी के अरोड़ा ने उपरोक्त निर्णय से अगवत करवाते हुए जांच शिविर व मेगा हेल्थ चेकअप कैंप के सफल आयोजन के लिए अलग अलग टीमों का गठन भी किया.

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर एम एस बग्गा, उपाध्यक्ष आर एन सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल रफीक, पूनम रत्नानी, अजय कपूर, राजेश कपूर, राजेश गौतम व डी के पाठक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सचिव डी के अरोड़ा व अध्यक्षता जी पी सिंह ने की

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-