जबलपुर की ईओडबलू टीम ने डिंडोरी में किसान से 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा

जबलपुर की ईओडबलू टीम ने डिंडोरी में किसान से 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा

प्रेषित समय :19:24:25 PM / Fri, Sep 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/डिंडोरी. मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले का है जहां एक रिश्वतखोर पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. पटवारी के खिलाफ एक किसान ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी.

डिंडौरी जिला मुख्यालय में पदस्थ पटवारी रामकिशोर चावले को शुक्रवार  19 सितम्बर को ईओडबलू की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है. रिश्वतखोर पटवारी रामकिशोर चावले के खिलाफ कोहका गांव के रहने वाले किसान राजाराम बिलागर ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. किसान राजाराम बिलागर की जमीन का नामांतरण होना था इसके लिए जब वो पटवारी रामकिशोर के पास पहुंचा तो उसने नामांतरण के एवज में 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत किसान ने ईओडबलू में 11 सितंबर को दर्ज कराई थी.

रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी

किसान की शिकायत पर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन) ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार 19 सितंबर को जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. 12 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया और किसान राजाराम को रिश्वत के चार हजार रुपये देने के लिए पटवारी रामकिशोर के पास भेजा. जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी रामकिशोर चावले ने ली तो उसे रंगे हाथों पकड़ा गया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-