जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता का संदेश: रैली और श्रमदान के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता का संदेश: रैली और श्रमदान के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

प्रेषित समय :19:23:03 PM / Fri, Sep 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को प्रात: 11:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर के प्रांगण से  कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए उमंग रेल सामुदायिक भवन तक एक रैली / वाकाथन का आयोजन किया गया. उक्त रैली को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उक्त रैली के माध्यम से स्वच्छता संबंधी स्लोगन को प्रदर्शित किया गया तथा स्वच्छता के स्लोगन बोले गए. इस तरह नारों, स्लोगन के माध्यम से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

 इस रैली में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, श्री सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री रजनीकांत साहू वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, श्री स्वप्निल पाटिल वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, श्रीमती दीप्ति शर्मा वरिष्ठ मंडल अभियंता, श्री अनुपम श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, श्री ए के शुक्ला वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री संदीप कुमार चौहान मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, स्काउट एवं गाइड के सदस्य, स्पोर्ट्स पर्सन सम्मिलित हुए. रैली के पश्चात उमंग रेल सामुदायिक भवन में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान भी किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-