तिरुपति. आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां पर एक इंसान ने जहरीले सांप को ही काट लिया. बताया जाता है कि सांप ने उस व्यक्ति को काटा था, जिससे बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया.
दरअसल, नशे में धुत वेंकटेश को घर लौटने के दौरान एक सांप ने काट लिया. कथित तौर पर वह शराब के नशे में धुत था. अचानक हुई इस घटना में, उसने तुरंत सांप को पकड़ लिया और उसका सिर काट दिया.
सांप को अपने साथ भी ले गया
रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि वेंकटेश ने सांप को मारने के बाद उसे घर ले गया और उसे अपने पास रखकर सो गया. आधी रात के करीब वेंकटेश की तबीयत अचानक खराब होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसको श्रीकालहस्ती क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर वेंकटेश का उपचार शुरू किया गया. वर्तमान में वेंकटेश की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार को सुबह उसे उन्नत उपचार के लिए तिरुपति रुइया अस्पताल ले जाया गया. जहां पर अभी उपचार चल रहा है. इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बातें चल रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

