उत्तरी भारत में उमस और गर्मी का कहर, दिल्ली यूपी बिहार और उत्तराखंड में सूखा पड़ा मौसम

उत्तरी भारत में उमस और गर्मी का कहर, दिल्ली यूपी बिहार और उत्तराखंड में सूखा पड़ा मौसम

प्रेषित समय :17:54:50 PM / Tue, Sep 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भीषण बरसात और बाढ़ के बाद अब उत्तरी भारत के कई हिस्सों में मानसून थम चुका है और मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित अधिकांश राज्यों को ग्रीन ज़ोन में रखा है. इसका अर्थ है कि फिलहाल बारिश का सिलसिला खत्म हो गया है, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिली. उमस और चिपचिपी गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. यहां पारा 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. बारिश थमने के साथ ही नमी तेजी से बढ़ी है, जिससे मौसम और भी असहज महसूस हो रहा है. हालांकि यमुना का जलस्तर सामान्य होने लगा है और हाल की बाढ़ से विस्थापित लोग धीरे-धीरे घर लौटने लगे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दशहरा तक राजधानी का मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में भी हालात लगभग ऐसे ही हैं. अगस्त में भीषण बारिश और बाढ़ झेलने के बाद अब राज्य के लगभग सभी जिलों को ग्रीन ज़ोन घोषित किया गया है. फिलहाल मौसम शुष्क हो चुका है, लेकिन नमी और तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं.

बिहार में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है और कई जिलों में लू जैसे हालात बने हुए हैं. पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सीवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा और समस्तीपुर सहित कई जगहों पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि दशहरा तक यही शुष्क और गर्म मौसम बना रहेगा.

उत्तराखंड, जिसने हाल ही में बादल फटने और भारी बारिश से 50 से अधिक लोगों की जान गंवाई, अब मौसम के लिहाज से राहत की स्थिति में है. राज्य के सभी जिलों को ग्रीन ज़ोन में रखा गया है और बारिश या किसी अन्य खतरे की चेतावनी नहीं है. तबाही के बाद अब वहां सामान्य हालात लौट रहे हैं.

मानसून की विदाई से उत्तर भारत में जहां एक ओर बाढ़ग्रस्त इलाकों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर उमस और तेज गर्मी ने लोगों को नई चुनौती दे दी है. फिलहाल दशहरा तक मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-