बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बदला नियम, अब वोटों की गणित का नया सिस्टम लागू

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बदला नियम, अब वोटों की गणित का नया सिस्टम लागू

प्रेषित समय :20:04:42 PM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती का नियम बदल दिया है. इसके तहत ईवीएम के वोटों की गिनती के आखिरी राउंड या उससे पहले वाले राउंड से पहले अब पोस्टल बैलेट की गिनती करना अनिवार्य कर दिया है. चुनाव आयोग ने इस कदम का उद्देश्य मतगणना के दौरान होने वाली देरी को कम करना बताया है.

बता दें कि मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होती थी, इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होती थी. चुनाव परिणाम के दिन देखा गया है कि इसकी वजह से टीवी न्यूज चैनलों पर रुझान दिखाना भी शुरू हो जाते हैं, जो कि वोटों की गिनती के आगे बढ़ने के बाद कई बार पूरी तरह से पलट जाते हैं.

चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि जहां पर पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा हो वहां रिटर्निंग ऑफिसर यह सुनिश्चित करें कि पर्याप्त संख्या में टेबल और मतगणना कर्मचारी मौजूद हों. जिससे मतगणना प्रक्रिया में देरी ना हो और वह सुव्यवस्थित किया जा सके. चुनाव आयोग ने मतगणना की प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

पोस्ट बैलेट की बढ़ी संख्या

बता दें कि पिछले कुछ चुनावों में पोस्टल बैलेट की संख्या बढ़ी है, क्योंकि चुनाव आयोग ने दिव्यांगों और 85 साल से अधिक वोटरों को घर से मतदान करने की सुविधा दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-