रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- देश भर के रेलवे स्टेशनों पर पाली में बने कुल्हड़ में बिकेगी चाय

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- देश भर के रेलवे स्टेशनों पर पाली में बने कुल्हड़ में बिकेगी चाय

प्रेषित समय :17:27:45 PM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पाली. राजस्थान के पाली में बने कुल्हड़ में देशभर के रेलवे स्टेशनों पर चाय परोसी जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पाली में बन रहे मिट्टी के सिकोरे की क्वालिटी काफी अच्छी है.

पाली देश के लिए रोल मॉडल बने, इसलिए यहां की महिलाओं द्वारा बनाए गए मिट्टी के सिकोरे रेलवे उपयोग में लेगा. इससे देशभर में प्लेटफॉर्म पर सिकोरे में लोग चाय पीते नजर आएंगे. महिलाओं के रोजगार में इजाफा होगा.

रेल मंत्री गुरुवार 25 सितम्बर की सुबह करीब 6 बजे ट्रेन से पाली रेलवे स्टेशन पर उतरे. यहां उन्होंने महिलाओं की ओर से चलाए जा रहे सिलाई, चूड़ी और कुल्हड़ बनाने के उद्योगों को देखा. यही नहीं, हेमावास गांव में जाजम पर बैठकर महिलाओं से उनके आत्मनिर्भर बनने की कहानी सुनी.

मिट्टी से बन रहे कुल्हड़ देखे

अश्विनी वैष्णव नया गांव रीको एरिया गए. मशीनों के जरिए मिट्टी के कुल्हड़ बनाने की प्रक्रिया देख काफी खुश हुए. बोले कि अच्छी बात है कि समय के साथ अपडेट हो रहे हैं. मशीनों से कम समय में अच्छी संख्या में और अच्छी क्वालिटी के कुल्हड़ पाली में बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाली को रोल मॉडल बनाएंगे. देशभर में रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय मिले, इसको लेकर काम करेंगे. जिससे महिलाओं का रोजगार बढ़े.

तीन महीने में शुरू करेंगे दिल्ली के लिए ट्रेन

रेल मंत्री ने कहा- लोगों की जरूरत को देखते हुए अगले 3 महीने में जालोर, पाली होते हुए दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू करेंगे. इसका सीधा फायदा जालोर, पाली के लोगों को होगा.