राजस्थान: चलती ट्रेन से गिरी पत्नी, बचाने के लिए कूदा पति हो गई दर्दनाक मौत, 2 मासूम बच्चे हुए अनाथ

राजस्थान: चलती ट्रेन से गिरी पत्नी, बचाने के लिए कूदा पति हो गई दर्दनाक मौत, 2 मासूम बच्चे हुए अनाथ

प्रेषित समय :18:22:33 PM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पाली. राजस्थान के पाली में गुरुवार 25 सितम्बर को पालनपुर से फालना की ओर आ रही एक ट्रेन में दुखद हादसा हो गया. बाली के रहने वाले 40 वर्षीय पेंटर आरिफ खान और उनकी पत्नी सलमा कोठार के नजदीक मोरी बेड़ा के पास चलती ट्रेन से गिर गए. इस हादसे में आरिफ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सलमा को गंभीर चोटें आईं.

जानकारी के मुताबिक सलमा की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. ऐसे में आरिफ उसे अपने साथ लेकर पालनपुर दरगाह गया था. वहां उन्होंने सलमा के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी थी. वापसी के दौरान ट्रेन में सलमा को शौचालय जाने की जरूरत पड़ी. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गई. पत्नी को बचाने की कोशिश में आरिफ भी नीचे गिर गया, जिससे उनकी जान चली गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-