महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई या नरेंद्र मोदी, मावजी महाराज ने किसके लिए कहा था- गुजरात नो डंको वागे?

महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई या नरेंद्र मोदी, मावजी महाराज ने किसके लिए कहा था- गुजरात नो डंको वागे?

प्रेषित समय :19:35:13 PM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)  
बेणेश्वर धाम के विश्वप्रसिद्ध भविष्यवक्ता मावजी महाराज ने दौ सौ से अधिक वर्ष पहले ही लिख दिया था कि- गुजरात का डंका बजेगा और गुजराती नेता दिल्ली को प्रकाशित करेगा.
मावजी महाराज ने अनेक भविष्यवाणियां की हैं, जो समय-समय पर सत्य साबित हुई हैं, ये भविष्यवाणियां काव्यरूप हैं, लेकिन इनमें किसी का नाम नहीं है और न ही समय है, इसलिए- गुजरात नो डंको वागे, दिल्ली में दीवो लागे महाराज, भविष्यवाणी को लेकर बड़ा सवाल यह है कि- मावजी महाराज ने यह किसके लिए कहा था?
इस संदर्भ में देखें तो चार प्रमुख नेताओं के नाम सामने आते हैं, जिनका संबंध गुजरात से है.
* महात्मा गांधी : महात्मा गांधी ने देश की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया और दिल्ली में आजादी की अलख जगाई, गुलामी का अंधकार मिटाया, यही नहीं, वह एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने विश्व को अहिंसा और सत्याग्रह का मार्ग दिखाया और दुनिया ने उन्हें विश्वगुरु के रुप में स्वीकार किया है.
* सरदार पटेल : भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद सारी रियासतों का एकीकरण करके, दिल्ली में एकता की ज्योत जलाई.
* मोरारजी देसाई : केंद्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व में बनी, जिसे दूसरी आजादी तक कहा गया, इतना ही नहीं, वे एकमात्र नेता हैं, जिन्हें भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया.
* नरेंद्र मोदी : प्रधानमंत्री बनने से पहले बेणेश्वर में अच्युतानंद महाराज ने नरेंद्र मोदी कों यह भविष्यवाणी पढ़ कर सुनाई थी, जिसका उल्लेख स्वयं नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में किया था- मावजी महाराज की तपोभूमि के दर्शन करके आया हूं, मावजी महाराज ने लिखा है- गुजरात नो डंको वाजे, दिल्ली में दीवो लागे महाराज!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-