बरेली में बवाल, मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, तनाव फैला

बरेली में बवाल, मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों ने किया पथराव

प्रेषित समय :18:18:26 PM / Fri, Sep 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ है. आई लव मोहम्मद के समर्थन में शुक्रवार 26 सितम्बर को मौलाना तौकीर रजा समर्थक कलेक्ट्रेट में जुटे थे. सभी अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे थे, तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई. जवाब में पुलिस ने भी उपद्रवियों पर जमकर लाठियां भांजी और भीड़ को तितर बितर किया. सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने आंसू गैस के गोले छोड़े. बवाल में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इस्लामिया इंटर कॉलेज में होना था प्रदर्शन

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार यानी आज इस्लामिया इंटर कॉलेज में  आई लव मोहम्मद पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन बरेली पुलिस की तैयारी देख मौलाना ने प्रदर्शन टाल दिया था और कहा था कि अब वे राष्ट्रपति के नाम अधिकारियों को ज्ञापन देंगे.

6000 पुलिस के जवान तैनात

चूंकि इससे पहले मौलाना तौकीर रजा के एक प्रदर्शन में जमकर बवाल मचा था तो इस बार पुलिस-प्रशासन भी काफी चौकन्ना था. आज के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. 6000 पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. सुबह से ही बरेली के चप्पे-चप्पे पर जवान दिखाई दे रहे थे. पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज में होने वाले अपने प्रदर्शन को मौलाना तौकीर रजा ने निरस्त कर दिया और कहा कि अब वह सिर्फ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

मौलाना तौकीर रजा ने जारी किया था लेटर

इसको लेकर उन्होंने बाकायदा एक लेटर भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि, शहर में चल रही दुर्गा पूजा, दशहरा उत्सवों के साथ-साथ उर्स-ए-सकलैनी और उर्स-ए-शाहदाना वली चल रहा है. हमने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें और इस कार्यक्रम को रद्द मानें. हम सिर्फ राष्ट्रपति के नाम जिले के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे.

पुलिस पर मौलाना के समर्थकों ने किया पथराव

आज दोपहर के समय जब मौलाना तौकीर रजा के समर्थक पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे तो भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है. लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हुए हैं. सभी को अस्तपाल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-