शेयर मार्केट: सेंसेक्स 733 अंक, निफ्टी भी 236 अंक लुढ़का, दवाओं पर ट्रंप के टैरिफ से फार्मा शेयर्स 8% तक टूटे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 733 अंक, निफ्टी भी 236 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :16:32:27 PM / Fri, Sep 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 26 सितंबर सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 80,426 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 236 अंक की गिरावट रही, ये 24,655 के स्तर पर आ गया है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर्स नीचे बंद हुए.

दिनभर के कारोबार के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुए. फार्मा शेयरों में लॉरस लैब्स, बायोकॉन और जायडस लाइफ के शेयर सबसे अधिक गिरे, ये सभी शेयर लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. फार्मा शेयरों में यह गिरावट अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आई है. ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-