अनिल मिश्र/रांची
धनबाद जिले के मुनीडीह ओपी क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास शनिवार को सुबह अपराधियों ने इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया. बाइक सवार अपराधी ने उन पर लगातार दो गोलियां दागीं. पहली गोली उनकी कार के अगले हिस्से में फंस गई, जबकि दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को छेदते हुए सीधे उनकी जांघ में जा लगी.गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
घायल गोपाल रेड्डी को तत्काल असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह गोपाल रेड्डी पूजा अर्चना कर काली मंदिर से अपनी कार (संख्या JH10D-7785) में लौट रहे थे. जैसे ही वे गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे, उसी समय बाइक पर सवार एक युवक ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.
हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया.इस घटना की सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधी की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है और उसकी पहचान जल्द कर ली जयेगी.इस घटना के बाद कंपनी प्रबंधन समेत इलाके में दहशत का माहौल है. लोग इसे योजनाबद्ध हमला मान रहे हैं. फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

