राजस्थान: फ्लैट में आग लगने से दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत, फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का रोल मिला था

राजस्थान: फ्लैट में आग लगने से दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत, फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का रोल मिला था

प्रेषित समय :17:59:14 PM / Sun, Sep 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रविवार 28 सितम्बर को दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दीप श्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-403 में भीषण आग लगने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. हादसे के समय दोनों बच्चे कमरे में सो रहे थे और दम घुटने से उनकी जान चली गई. घटना के वक्त उनके पिता घर पर नहीं थे, वे जागरण कार्यक्रम में गए हुए थे, जबकि मां किसी काम से मुंबई गई हुई थीं. मृतकों में टीवी का बाल कलाकार वीर शर्मा भी शामिल है.

पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलता देखा और पिता को सूचना दी. जब दरवाजा खोला गया तो अंदर आग लगी हुई थी और धुंआ पूरे घर में फैल चुका था. सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी. शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया.
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और बच्चों की मौत दम घुटने से हुई. घटना के समय कमरे में एसी चालू था और गेट-खिड़कियां बंद थीं. आग से एयर कंडीशनर, सोफा, एलईडी टीवी और अन्य विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए.

मृतकों की पहचान 15 वर्षीय शौर्य शर्मा और 10 वर्षीय वीर शर्मा के रूप में हुई है. शौर्य आईआईटी की तैयारी कर रहा था, जबकि वीर टीवी सीरियल श्रीमद रामायण में भरत का किरदार निभा चुका था. वह जल्द ही सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था. फिलहाल बच्चों की मां मुंबई से कोटा लौट रही हैं. पिता ने इच्छा जताई है कि दोनों बच्चों की आंखें (आई डोनेट) दान करवाई जाएं. पोस्टमार्टम मां के आने के बाद ही करवाया जाएगा. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-