तमिलनाडु: विजय ने करूर भगदड़ में मृतकों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु: विजय ने करूर भगदड़ में मृतकों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

प्रेषित समय :18:42:28 PM / Sun, Sep 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चेन्नई. तमिलनाडु के करूर में टीवीके की रैली के दौरान हुई भगदड़ ने कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई. मंच पर भाषण दे रहे अभिनेता-से-राजनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उनका चेहरा गंभीर हो गया. अगले ही दिन उन्होंने एक भावुक घोषणा की रैली में मारे गए लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, लेकिन यह घोषणा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी.

विजय ने साफ शब्दों में कहा कि पैसा किसी भी परिवार के दर्द को कम नहीं कर सकता. आपको जो नुकसान हुआ है, उसके लिए यह कोई बड़ी रकम नहीं है. मुझे पता है कि आपके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती. यह एक अपूर्णीय क्षति है. हालांकि, इस घड़ी में आपके साथ खड़ा होना और आपका दुख साझा करना मेरा कर्तव्य है, उन्होंने भारी आवाज़ में कहा. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की और भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों की हर संभव मदद करेंगे.

बाद में, विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दिल का दर्द साझा किया. उनके शब्दों में गहरी संवेदना झलक रही थी मेरे दिल में जो दर्द है, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरी आंखें और मन दु:ख से घिरे हुए हैं. आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूँ, बार-बार मेरे दिमाग में घूम रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि यह नुकसान केवल पीड़ित परिवारों का नहीं, बल्कि उनका भी है. चाहे कोई भी हमें सांत्वना दे, हमारे प्रियजनों का नुकसान असहनीय है. फिर भी, आपके परिवार के सदस्य के रूप में, मैं आप सभी के साथ खड़ा हूं. उस रात विजय केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान के रूप में सामने आए जो दुख बांटने को ही अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-