RBI की मौद्रिक नीति की बैठक एक अक्टूबर को, रेपो रेट में कटौती या स्थिरता पर होगा फैसला

RBI की मौद्रिक नीति की बैठक एक अक्टूबर को, रेपो रेट में कटौती या स्थिरता पर होगा फैसला

प्रेषित समय :17:40:03 PM / Sun, Sep 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक एक अक्टूबर को होगी, जिसमें रेपो रेट को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा. इस बार एसबीआई की एक रिपोर्ट ने 25 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) की कटौती का सुझाव दिया है, जबकि कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि आरबीआई मौजूदा रेट को बरकरार रख सकता है.

इस साल फरवरी से अगस्त तक आरबीआई ने तीन बार मिलाकर कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, क्योंकि महंगाई दर कम हो रही है. अगस्त में आरबीआई ने एक बार फिर रेट में कोई बदलाव नहीं किया था और अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक तनावों का असर देखने की नीति अपनाई थी.

क्या कहती एसबीआई रिपोर्ट?

एसबीआई की रिपोर्ट कहती है कि खुदरा महंगाई अगले वित्त वर्ष भी कम रहने की उम्मीद है, इसलिए 25 बीपीएस की कटौती सही कदम होगा. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस का कहना है कि फिलहाल रेट में बदलाव की संभावना कम है और सरकार के निर्यातकों के लिए कोई पैकेज आने पर ही कटौती हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-