एमपी के रामपुर नैकिन में 100 केएमपीएच की स्पीड से इंजिन का ट्रायल, जल्द शुरू होंगी ट्रेनें

एमपी के रामपुर नैकिन में 100 केएमपीएच की स्पीड से इंजिन का ट्रायल, जल्द शुरू होंगी ट्रेनें

प्रेषित समय :15:31:58 PM / Mon, Sep 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सीधी. एमपी के सीधी जिले के रामपुर नैकिन में आज सोमवार 29 सितम्बर लोगों के लिये नवरात्रि से बढ़कर उत्सव नजर आया, यहां पर पहली बार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से रेलवे ने इंजिन चलाकर ट्रायल किया. जिसके बाद शीघ्र ही यह क्षेत्र रेल नक्शे में जुड़ जायेगा.

सीधी जिले का रामपुर नैकिन रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह तैयार है. सोमवार को रेलवे विभाग ने स्टेशन पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इंजन चलाकर सफल परीक्षण किया. इस सफल टेस्ट रन के बाद अब जल्द ही इस रूट पर नियमित यात्री ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है, जिससे सीधी जिले को नई रेल कनेक्टिविटी मिलेगी.

सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह रामपुर नैकिन ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. दशकों के इंतजार के बाद अब सीधी का यह क्षेत्र सीधे रेल नेटवर्क से जुडऩे जा रहा है. सांसद ने रेलवे विभाग के प्रयासों की सराहना की.

रेलवे इंजीनियर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि रामपुर नैकिन तक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने जानकारी दी कि पहले भी धीमी गति से इंजन का परीक्षण किया गया था, लेकिन यह अंतिम परीक्षण 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी संभावित तकनीकी खराबी को पहले ही पहचान कर दूर करना था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-