खितौला बैंक डकैती में शामिल दो इनामी डकैत जहांगीर आलम-गोलू पासवान सहित दो अन्य गिरफ्तार, बिहार-झारखंड से पकड़े गए

खितौला बैंक डकैती में शामिल दो इनामी डकैत जहांगीर आलम-गोलू पासवान सहित दो अन्य गिरफ्तार, बिहार-झारखंड से पकड़े गए

प्रेषित समय :16:28:50 PM / Tue, Sep 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. खितौला में इसाफ स्माल फायनेंस बैंक डकैती के मामले में पुलिस ने बिहार व झारखंड से दो इनामी डकैत जहांगीर आलम व गोलू पासवान सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया िक गोलू पासवान और जहांगीर अंसारी का पूर्व से ही अपराधिक रिकॉर्ड है. ये लूट, डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं एवं कुछ में पूर्व से ही फरार चल रहे थे. अब जबलपुर पुलिस को घटना मैं शामिल शेष दो डकैत एवं गलाया, बेचा गया सोने की तलाश है जिसके लिए अभी भी बिहार मैं टीमें लगातार ताबड़तोड़ छापे मार रही है. पुलिस महानिरीक्षक जबलुपर जोन जबलपुर महोदय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है.

-11 अगस्त 2025 को जबलपुर के सिहोरा उपसंभाग के खितौला थानांतर्गत में ईसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में हुई गोल्ड डकैती मैं शामिल सभी 5 डकैतों की पहचान कर 3 को किया गिरफ्तारए सभी बिहार के रहने वाले हैं एवं पूर्व से भी कई मामलों में फरार चल रहे थे

-23/24 सितम्बर को बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना के कोलुबरा के रहने वाले जहांगीर आलम अंसारी और शेरघाटी के हरिओम ज्वेलर्स के मालिक हरिप्रसाद सोनी को किया गया गिरफ्तार
-28 सितम्बर को बिहार के गया जिले के आमस थाना के बेलखेड़ा गांव के रहने वाले गोलू पासवान को किया गया गिरफ्तार
-गोलू के एक अन्य साथी उमेश पासवान की गिरफ्तारी 19 सितम्बर को की गई
-उपरोक्त आरोपियों से अब तक लगभग 400 ग्राम सोने के अलावा डकैती का सोना बेचकर खरीदी गई एक होंडा कंपनी की लगभग 2 लाख रुपए की मोटर साइकिल, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर एवं अन्य औजार और जमीन खरीदी के कुछ दस्तावेज जप्त हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-जहांगीर पिता दिलजान आलम अंसारी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कोलूबार, थाना डुमर्या जिला गया, बिहार
-गोलू उर्फ रविकांत पिता राजाराम पासवान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बेलखेड़ा थाना अमस जिला गया, बिहार
-उमेश पिता बेनीप्रसाद पासवान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पांडेय पुरा थाना हंटरगंज जिला चतरा, झारखंड
-हरिप्रसाद पिता गोपाल प्रसाद सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी शेरघाटी थाना शेरघाटी जिला गया, बिहार

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-