BCCI ने पीसीबी की निकाली हेकड़ी, सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी, शीघ्र भारत आयेगी

BCCI ने पीसीबी की निकाली हेकड़ी, सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी, शीघ्र भारत आयेगी

प्रेषित समय :18:26:20 PM / Wed, Oct 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दुबई. मैदान पर मिली करारी हार के बाद कई दिनों तक अकड़ दिखा रहे पाकिस्तान और पीसीबी ने आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने घुटने टेक दिए हैं. बीसीसीआई की जिद और आईसीसी में शिकायत करने की धमकी के आगे पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई है. अब से कुछ ही देर पहले खबर आई है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान से लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है, जहां से इसे जल्द ही भारत भेजा जाएगा.

यह पूरा मामला मंगलवार को दुबई में हुई एसीसी की आपात बैठक के बाद सुलझा. इस बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने साफ कर दिया कि भारत ने यह खिताब मैदान पर जीता है और ट्रॉफी पर सिर्फ उसका हक है. बीसीसीआई ने यह भी चेतावनी दे दी थी कि अगर ट्रॉफी तुरंत भारत को नहीं सौंपी गई, तो पीसीबी की इस शर्मनाक हरकत की शिकायत आईसीसी में की जाएगी. आईसीसी की धमकी के बाद पीसीबी के होश ठिकाने आ गए.

बीसीसीआई की सिर्फ एक ही शर्त थी कि भारतीय टीम के खिलाड़ी एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे. अंत में हुआ भी वही. एसीसी ने बीच का रास्ता निकालते हुए ट्रॉफी को यूएई बोर्ड को सौंप दिया है. अब यह ट्रॉफी तीसरे देश के रास्ते भारत आएगी, जिससे भारत की बात भी रह गई और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी.

विदित हो कि 28 सितंबर को फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी बेशर्मी के साथ ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से चले गए थे. इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में भारी हंगामा मचा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-