जबलपुर. मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के जबलपुर में तत्कालीन जिला प्रबंधक दिलीप किरार व कटनी के जेएस एजेंसी के शैलेष उर्फ कन्हैया तिवारी के खिलाफ जबलपुर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज किया है. जिला प्रबंधक दिलीप किरार व कन्हैया तिवारी ने मिलकर शासन को 4207638 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ की जा रही जांच में पाया गया दिलीप किरार (सेवानिवृत) 25.09.24 से 27.02.25 की अवधि में मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन जबलपुर में जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे. जेएस आर एजेंसी कटनी के द्वारा स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन भोपाल द्वारा जारी ऑनलाईन निविदा में भाग लिया था. उन्हें जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले रैक प्वाइंट गोसलपुर एवं कछपुरा से स्वीकृत लीड अंतर्गत हम्माली सहित लम्बी दूरी परिवहन पश्चात् गोदाम स्तर पर अनलोडिंग व तौलकर स्टेकिंग कार्य हेतु वर्ष 2023-25 का ठेका प्राप्त हुआ था इसके तहत परिवहनकर्ता मेसर्स जेएसआर एजेंसी कटनी के प्रोपराईटर शेलैष तिवारी उर्फ कन्हैया पिता हनुमान प्रसाद तिवारी निवासी सिविल लाईन कटनी द्वारा 25.09.2024 को मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन जबलपुर के साथ एसओआर से 134 प्रतिशत अधिक स्वीकृत दर पर गोसलपुर रैक प्वाइंट हेतु अनुबंध किया गया था.
उसी प्रकार परिवहनकर्ता मेसर्स जेएसआर एजेंसी कटनी के प्रोपराईटर शेलैष तिवारी निवासी सिविल लाईन कटनी द्वारा दिनांक 10.12.2024 को स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन जबलपुर के साथ एसओआर से 123 प्रतिशत अधिक स्वीकृत दर पर कछपुरा रैक प्वाइंट हेतु अनुबंध किया गया था. 9 परिवहन आदेशों के माध्यम से गोदामों से खाद्यान्न गोसलपुर रैक प्वाइंट भेजकर परिवहन कराया गया था, वे सभी गोदाम कछपुरा रैक प्वाइंट के नजदीक स्थित है तथा इनका परिवहन कछपुरा रैक प्वाइंट से कराया जाना चाहिए था. भुगतान की राशि अधिक होने का दूसरा मुख्य कारण यह पाया गया कि जितनी मात्रा एवं दूरी से खाद्यान्न परिवहन किया गया है उसकी कुल राशि पर अनुबंध अनुसार गोसलपुर रैक प्वाइंट हेतु एसओआर से 134 प्रतिशत अधिक दर प्राप्त होती है जबकि कछपुरा रैक प्वाइंट हेतु एसओआर से 123 प्रतिशत अधिक दर ही प्राप्त होती है.
इस प्रकार श्री दिलीप किरार तत्कालीन जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन जबलपुर ने अपने पद का दुरूपयोग कर एवं परिवहनकर्ता जे एसआर एजेंसी कटनी के प्रोपराईटर श्री शेलैष तिवारी उर्फ कन्हैया तिवारी के साथ मिलीभगत कर कछपुरा रैक प्वाइंट के नजदीक स्थित गोदामों के खाद्यान्न का परिवहन दूर स्थित गोसलपुर रैक प्वाइंट से कराया जाकर अधिक भुगतान किया गया जिससे शासन को लगभग 4207638 रूपये की क्षति कारित हुयी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

