मुंबई। शशांक खेतान की नई रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी कपूर के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन सोशल मीडिया पर फैंस ने जान्हवी की जमकर तारीफ की।
फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अभिनव शर्मा और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
एक फैन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “#SunnySanskariKiTulsiKumari बहुत मजेदार और हल्की-फुल्की फिल्म है। मुझे कहना होगा कि #JanhviKapoor ने हर सीन, हर एक्सप्रेशन से फिल्म को 100 गुना ज्यादा मजेदार बना दिया।”
दूसरे दर्शक ने लिखा कि जान्हवी का किरदार ‘तुलसी’ स्क्रीन पर बेहद जीवंत और प्यारा लगा क्योंकि अभिनेत्री ने इसमें पूरी तरह से खुद को समर्पित कर दिया।
फिल्म में रोहित सराफ की परफॉर्मेंस और डांस मूव्स ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी जोड़ीदार बनीं सान्या मल्होत्रा के बारे में हालांकि एक दर्शक ने कहा कि “मेकर्स ने सान्या के साथ न्याय नहीं किया।”
कुल मिलाकर दर्शकों ने फिल्म को “मनोरंजक, हल्की-फुल्की और टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल का म्यूजिकल ड्रामा” बताया। एक यूज़र ने लिखा, “यह फिल्म हाइपर-माचो एक्शन फिल्मों से हटकर एक फ्रेश ब्रेक है।”
फिल्म में दो कपल्स—सनी (वरुण धवन)-तुलसी (जान्हवी कपूर) और अनन्या (सान्या मल्होत्रा)-विक्रम (रोहित सराफ)—की कहानी दिखाई गई है, जो प्यार, ब्रेकअप और रिश्तों की उलझनों से गुजरते हैं।
संगीतकारों की लंबी टीम—तानिष्क बागची, ए.पी.एस., सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर, गुरु रंधावा, रोनी अजनाली और गिल मछराई—ने फिल्म के गानों को सजाया है। वहीं, मनोज मुंतशिर, कौसर मुनीर, जयराज, तानिष्क बागची, सोनू निगम और गुरु रंधावा जैसे गीतकारों ने इसके बोल लिखे हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

